'लोक अदालत से होती है समय व धन की बचत'

संस, हाथरस : सादाबाद के गांव शेरपुर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 12:59 AM (IST)
'लोक अदालत से होती है समय व धन की बचत'
'लोक अदालत से होती है समय व धन की बचत'

संस, हाथरस : सादाबाद के गांव शेरपुर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिव कुमारी ने कहा कि 14 जुलाई को लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस माध्यम से निस्तारित मामलों में कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है। इससे धन एवं समय दोनों की बचत होती है। मध्यस्थता में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किए जाते हैं। निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाता है। इसके लिए अपने आवेदन को केवल कोर्ट तक पहुंचाना है। उसके बाद शिविर के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जाएगी। हमारे देश का कानून, बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों तथा निर्बल वर्ग को संरक्षण प्रदान करता है। तहसीलदार सादाबाद पंकज वर्मा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने लोगों से कानूनी सलाह लेने का आह्वान किया। उन्होंने राजस्व मामलों, पीड़ित क्षतिपूर्ति, तहसील स्तर पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, दाखिल-खारिज, बैनामा, आय-जाति प्रमाण पत्र, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, पट्टा आवंटन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि की जानकारी दी। संचालन राजस्व निरीक्षक दयाचंद्र पौरुष ने किया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक रविकान्त यादव, प्रधान सुरेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी