एलआइसीकर्मियों ने एक घंटे काम रोक किया विरोध

फोटो- 17 बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहे और नारेबाजी भी की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:02 AM (IST)
एलआइसीकर्मियों ने एक घंटे काम  रोक किया विरोध
एलआइसीकर्मियों ने एक घंटे काम रोक किया विरोध

संवाद सहयोगी, हाथरस: एलआईसी की सभी ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में कर्मी एक घंटे की हड़ताल पर रहे। एआईआईईए यूनियन, एससीएसटी वेलफेयर एसोसिएशन तथा यूनियनें शामिल रहीं। इस दौरान सभी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा दोपहर 12:30 बजे कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहे और नारेबाजी भी की।

गिरीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार की इस नीति के कारण एलआईसी जैसी मुनाफा देने वाली कंपनी निजीकरण की ओर जा रही हैं जो निदनीय है। एनएफआईए अरूण जैन ने कहा कि यह ना केवल निगम के कर्मचारी, अधिकारी व अभिकर्ताओं के साथ करोड़ों पॉलिसी धारक, जिन्होंने अपनी बीमा पॉलिसियों ली और उनकों मेहनत की कमाई से चला रहे है उनके सब उपभोक्ताओं के साथ धोखा है। महेश वर्मा ने कहा कि देशहित में इस कदम को मोदी सरकार द्वारा तत्काल वापस लेना चाहिए। इस दौरान अतुल वशिष्ठ, रामकृष्ण राजू, विपिन गौर, विनोद कुमार, राजीव गर्ग, अनुज गर्ग, संजय कोशिक, सुनील वर्मा, नीरज शर्मा, स्वाति वर्मा, कांता दीक्षित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी