विद्यार्थियों को पढ़ाया अनुशासन का ज्ञान

बागला डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का लगाया गया शिविर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:41 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:41 AM (IST)
विद्यार्थियों को पढ़ाया  अनुशासन का ज्ञान
विद्यार्थियों को पढ़ाया अनुशासन का ज्ञान

संवाद सहयोगी, हाथरस : सेठ फूलचन्द बागला (पीजी) कालेज, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय का प्रथम एक दिवसीय शिविर ग्राम तमना गढ़ी में आयोजित किया गया।

इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एमपी ¨सह ने प्रतिभागियों का परिचय कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीवन में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। कार्य करने वाला व्यक्ति ही बड़ा हो जाता है। हमको मेहनत और परिश्रम से सभी कार्य करने चाहिए। इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवदत्त ¨सह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सफाई कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा साक्षरता कार्यक्रम आदि के द्वारा देश की सेवा में हम अपना योगदान दे सकते हैं। देश की सेवा के निमित्त किया गया श्रमदान कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इस अवसर पर सूरज वाष्र्णेय, पवन कुमार, विशाल कुमार, प्रवीन कुमार, डौली अग्रवाल, दीपक, तरूण कुमार, अजय कुमार, ¨पकी आदि छात्र/छात्राओं ने सराहनीय कार्य किया।

chat bot
आपका साथी