पत्‍‌नी पर केरोसिन फेंक कर लगाई आग

हाथरस सिकंदराराऊ के गाव बरई शाहपुर में पति ने पत्‍‌नी के पैर चारपाई से बांधकर उस पर केरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 06:24 AM (IST)
पत्‍‌नी पर केरोसिन फेंक कर लगाई आग
पत्‍‌नी पर केरोसिन फेंक कर लगाई आग

हाथरस : सिकंदराराऊ के गाव बरई शाहपुर में पति ने पत्‍‌नी के पैर चारपाई से बांधकर उस पर केरोसिन फेंककर आग लगाने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल चुकी है।

चंद्रवती पुत्री रमेश चंद्र की शादी दो वर्ष पूर्व लोकेश नगला बरी थाना विजयगढ़ के साथ हुई थी। विवाहिता पर कोई संतान नहीं है। ससुरालीजन शादी में मिले दान दहेज से नाखुश थे। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। पति विवाहिता से तलाक लेने पर जोर दे रहा था। शुक्रवार की रात्रि विवाहिता अपनी ससुराल में सो रही थी तभी पति ने चारपाई से उसके हाथ पैर बाध दिए और जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी । विवाहिता की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। आग से विवाहिता के पैर जल गए। विवाहिता को ससुरालीजन गाव के बाहर छोड़कर भाग गए। शनिवार को विवाहिता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची जहा विवाहिता ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी डीके सिसौदिया ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

--

chat bot
आपका साथी