जेडी ने छात्राओं से पूछा, कौन हैं खुशवंत सिंह?

जेडी ने छात्राओं से पूछा कौन हैं खुशवंत सिंह?

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jul 2022 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2022 04:00 AM (IST)
जेडी ने छात्राओं से पूछा, कौन हैं खुशवंत सिंह?
जेडी ने छात्राओं से पूछा, कौन हैं खुशवंत सिंह?

जेडी ने छात्राओं से पूछा, कौन हैं खुशवंत सिंह?

जागरण संवाददाता, हाथरस : विद्यालयों में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए अधिकारियों की ओर से मौके पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। यूपी बोर्ड के विद्यालयों में निरीक्षण के लिए मंडलीय शिक्षा निदेशक दो दिन से डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कालेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, अलीगढ़ डा. मुकेश कुमार अग्रवाल विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए बुधवार से जिले में हैं। पहले दिन उन्होंने डीआइओएस कार्यालय व राजकीय कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया। गुरुवार को जेडी चामड़गेट स्थित रामचंद्र कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल भी थीं। जेडी सुबह 10.15 बजे विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो उसमें उपस्थिति बहुत कम थी। प्रधानाचार्या ने इसका कारण बारिश होना बताया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अंदर शिक्षिकाओं व कर्मचारियों में खलबली मच रही। कक्षाओं में पहुंच बच्चों से पूछे सवाल जेडी स्कूल में पहुंचते ही सीधे कक्षाओं में जा पहुंचे। यहां पर उन्होंने शैक्षिक कार्य का स्तर परखने के लिए तीसरी कक्षा की छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। कक्षा 12 डी की छात्राओं से लेखक खुशवंत सिंह के बार में पूछा। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने, शिक्षक डायरी बनाने, विद्यालय की टापर का नाम डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित कराने, शैक्षिक पंचांग से शिक्षा का कार्य कराने व विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी