जमातियों को अलग रखने के निर्देश, अनदेखी पर कार्रवाई

तैयारियां - चार केसों के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की तैयारियां और तेज सतर्कता बढ़ाई - शेल्टर हाउसों में तैयार कराएंगे सामुदायिक किचन भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 05:59 AM (IST)
जमातियों को अलग रखने के निर्देश, अनदेखी पर  कार्रवाई
जमातियों को अलग रखने के निर्देश, अनदेखी पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हाथरस : चार जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद प्रशासन की सतर्कता और बढ़ गई है। खुद डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और सीडीओ आरबी भास्कर ने जनपद में बनाए गए शेल्टर हाउस (आश्रय स्थल) का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया। डीएम ने निर्देश दिया कि यहां भोजन से लेकर ठहरने की माकूल व्यवस्था हो। भोजन की क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाएगा। निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने आर बी गौतम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह से बाहर से आने वाले व्यक्तियों के ठहरने, खाने-पीने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी की। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने बताया कि आरबी गौतम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आठ कमरे तथा तीन हॉल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

डीएम ने आरपीएम डिग्री कॉलेज हाथरस में बनाए गए शेल्टर हाउस का निरीक्षण किया और जमात से आए लोगों को अलग स्थान पर रखने के निर्देश दिए। यहां पर आने वाले हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

-

ब्लॉक वाइज यहां बनाए शेल्टर हाउस

हाथरस---प्रेम रघु मेडिकल कालेज

सासनी---सीमेक्स इंटरनेशनल सकूल

मुरसान---आरपीएम डिग्री कालेज हाथरस

हसायन--ओएमबी इंटर नेशनल स्कूल

सादाबाद--आरबी गौतम कालेज

सहप ऊ---आरबी गौतम कालेज की दूसरी बिल्डिग

chat bot
आपका साथी