नारी संरक्षण गृह मथुरा में किया गया जागरूक

संवाद सहयोगी, हाथरस: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 01:12 AM (IST)
नारी संरक्षण गृह मथुरा में किया गया जागरूक
नारी संरक्षण गृह मथुरा में किया गया जागरूक

संवाद सहयोगी, हाथरस: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय महिला संरक्षण गृह मथुरा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव शिव कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कर संवासिनियों को कानूनी सलाह दी गई।

शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए, उनके मुकदमों की पैरवी एवं स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि यदि उनके मुकद्दमे में उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है, तो वह एक प्रार्थना पत्र संबंधित जिले के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अधीक्षिका के माध्यम से देकर निश्शुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रकार की दीवानी, फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करना, साक्षरता शिविरों के माध्यम से जनता को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी देना, लोक अदालतों का आयोजन कराना, गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को निश्शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर सहायक अधीक्षिका नारी निकेतन वीना देवी उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी