दबंग के कब्जे से होलिका स्थल मुक्त, प्रधान के सुपुर्द किया गया

संसू हाथरस हसायन थाना क्षेत्र के ग्राम कटाई में होलिका जलाने के स्थान पर दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की सूचना ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:08 AM (IST)
दबंग के कब्जे से होलिका स्थल  मुक्त, प्रधान के सुपुर्द किया गया
दबंग के कब्जे से होलिका स्थल मुक्त, प्रधान के सुपुर्द किया गया

संसू, हाथरस : हसायन थाना क्षेत्र के ग्राम कटाई में होलिका जलाने के स्थान पर दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की सूचना ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को दी। इसे कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसीलदार अपनी टीम व पुलिस प्रशासन के साथ निर्माणाधीन मलबे को हटाया और उक्त जगह को ग्राम प्रधान को सुपुर्द करते हुए बाउंड्रीवॉल कराने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत कटाई के प्रधान गणेशी लाल द्वारा तहसील प्रशासन को अवगत कराया कि एक नगला उदया निवासी सर्वेश नाम के व्यक्ति होलिका की सार्वजनिक जगह पर कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कर रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा द्वारा तहसील की टीम एवं पुलिस बल के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचे और होलिका की जगह को कब्जा मुक्त कराया। इसके बाद उक्त जमीन को ग्राम पंचायत प्रधान को सुपुर्द करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि उक्त जमीन का बाउंड्रीवॉल करा कर होली के लिए सुरक्षित रखा जाए यदि फिर भी कोई कब्जा करने की कोशिश करता है। उसकी तत्काल प्रशासन को सूचना दी जाए।

chat bot
आपका साथी