झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत

हाथरस : गुरुवार को झोलाछाप के उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने गलत उपचार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 11:44 PM (IST)
झोलाछाप के इलाज  से बच्ची की मौत
झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत

हाथरस : गुरुवार को झोलाछाप के उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने गलत उपचार का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की गई है। शहर से लेकर देहात तक झोलाछाप चिकित्सकों का मकड़जाल है। गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। बीमारियां बढ़ेंगी और झोलाछाप इसमें चांदी काटेंगे मगर स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणी नींद में सो रहा है।

वाटरव‌र्क्स रोड स्थित वर्मा कालोनी के रहने वाले जमपाल ¨सह की छह माह की बेटी फाल्गुनी बुधवार से बीमार थी। वह अपनी मां का दूध भी नहीं पी रही थी। इसे परिजन पास के ही एक झोलाछाप के यहां ले गए। उसने इंजेक्शन लगाया, मगर उसकी हालत सुधरने की बजाय और बिगड़ गई। परिजन उसे जिला बागला अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। -जा.सं.

chat bot
आपका साथी