ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मझोला में हुई दर्दनाक दुर्घटना ब्लर्ब- अचेत बची को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन यहां मृत घोषित की गई पुलिस कार्रवाई से इन्कार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 06:28 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:28 AM (IST)
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत

जासं, हाथरस : हाथरस जंक्शन के गांव मझोला में ट्रैक्टर से गिरकर सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजन अचेत अवस्था में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गांव मझोला के रहने वाले कप्तान सिंह की सात वर्षीय बेटी रिहांशी शनिवार की सुबह घर के बाहर खेल रही थी। बताते हैं कि खेलते समय बच्ची घर के बाहर से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव गांव ले गए। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर परिवार का ही था। इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों ने अस्पताल में बताया ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने के कारण वह घायल हुई थी, जबकि गांव में ट्रैक्टर के नीचे आने की चर्चा थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। ट्रेन की चपेट में आकर बालक घायल

जासं, हाथरस : शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक बालक घायल हो गया। घायल बालक को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आए जहां उसका उपचार कराया गया। सुबह करीब नौ बजे सूरज अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाथरस सिटी स्टेशन पर गंतव्य को जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। परिवार के लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी आठ साल का सूरज प्लेटफार्म के नजदीक पहुंच गया। इसी बीच पैसेंजर ट्रेन आ गई जिससे वह चपेट में आकर घायल हो गया। ये देख परिजनों में खलबली मच गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

chat bot
आपका साथी