पांच पैथोलॉजी व एक अस्पताल पर मुकदमा

-अवैध रूप से संचालित थे मरीजों को लगा रहे थे चूना -सीएमओ ने डीजी स्वास्थ्य को दी कार्रवाई की जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 01:27 AM (IST)
पांच पैथोलॉजी व एक  अस्पताल पर मुकदमा
पांच पैथोलॉजी व एक अस्पताल पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले में फर्जी पैथोलॉजी का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की चेकिग के बाद छह और पैथोलॉजी के अनधिकृत रूप से चलने की बात सामने आई है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने डीजी कार्यालय को दी गई जानकारी में पांच पैथोलॉजी और एक हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की जानकारी दी है। गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले भी ऐसे ही दो पैथोलॉजी मिले थे जिनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

सीएमओ ने सोमवार को हाथरस, मुरसान और सासनी में छह पैथोलॉजी और तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें पांच पैथोलॉजी और एक हॉस्पिटल अपंजीकृत मिले। एक पैथोलॉजी और दो हॉस्पिटल को नोटिस दिया गया है। सीएमओ के मुताबिक सासनी में प्रेम पैथोलॉजी, राम पैथोलॉजी, श्री राधे हॉस्पिटल, कृष्णा डायग्नोस्टिक, रुहेरी स्थित मैराज हॉस्पिटल, मुरसान का एमएस हॉस्पिटल और हाथरस में शिव पैथोलॉजी, डायग्नो लैब, डॉ. लाल पैथलैब का निरीक्षण किया था। इनमें से श्री राधे हॉस्पिटल, मैराज हॉस्पिटल और कृष्णा डायग्नोस्टिक के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है, जबकि रजिस्ट्रेशन न होने पर बाकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी