559 निगेटिव मिले, वृद्ध सहित छह संक्रमित

कोरोना संक्रमित मिले सभी मरीजों को एल वन हॉस्पिटल मुरसान में कराया गया भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 01:12 AM (IST)
559 निगेटिव मिले, वृद्ध सहित छह संक्रमित
559 निगेटिव मिले, वृद्ध सहित छह संक्रमित

संवाद सहयोगी, हाथरस : बाहर से आने वाले लोगों की वजह से एक बार फिर कोरोना का संक्रमण असर दिखाने लगा है। शुक्रवार को छह लोग संक्रमित पाए गए जिन्हें मुरसान के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सासनी के 44 पुलिसकर्मियों सहित कुल 559 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच मुरसान की एक महिला ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी।

शहर के कमला बाजार स्थित जैन गली निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 का सैंपल हुआ था। इसके साथ ही गिजरौली स्थित हरवंश बिहार कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर गुरुवार को जिला अस्पताल में लगी टू नेट मशीन के जरिए सैंपल लिया गया। दोनों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव निकली। इसके साथ ही शहर के नवीपुर खुर्द निवासी युवक का सैंपल गुरुवार को हुआ था, जोकि अब पॉजिटिव पाया गया है। नहरोई निवासी 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हाथरस जंक्शन के गांव रामपुर निवासी 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सहपऊ के ग्राम रुदायल के 60 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम हॉस्पिटल में तीन दिन से इलाज करा रहे थे। हॉस्पिटल के कर्मचारी कोविड 19 के तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने 24 जुलाई को सीएचसी सहपऊ पर चार मरीजों के साथ पहुंचे। बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि तीन मरीज निगेटिव पाए गए। इसकी पुष्टि सीएचसी प्रभारी डॉ.प्रकाश मोहन ने की है। उनके परिवार के अन्य 6 सदस्यों की क्वारंटाइन किया गया है। सभी लोगों के एलवन हॉस्पिटल मुरसान भेजा गया है। सासनी के 44 पुलिस कर्मियों सहित 559 निगेटिव पाए गए

कोतवाली सासनी में तैनात 29 वर्षीय हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी। कोतवाली में तैनात 50 अधिकारी एवं कर्मचारियों के कोविड की जांच कराई गई थी और थाने में बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। सबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों को होम क्वारंटाइन कराया गया था। शुक्रवार को 44 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिले के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है, जबकि शेष छह की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके साथ ही शुक्रवार को कुल 559 लोगों की कोविड 19 की रिपोर्ट निगेटिव आई। मुरसान की महिला ने कोरोना को मात दे दी। शुक्रवार दोपहर महिला को एल वन हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। एंबुलेंस के जरिए महिला को उसके घर भेज दिया गया। कोरोना संक्रमित का ससुर घूम रहा

गुरुवार को सहपऊ में राशन विक्रेता निवासी जाटवपुरी की पुत्रवधू कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक सभी को होम क्वारंटाइन किया था, लेकिन महिला का ससुर सहपऊ बा•ार व कस्बे में घूमता रहा, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर गुरुवार से ही वायरल हो रही है।

कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिसकर्मियों को घर भेजकर हिदायत दी गई।

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 242/6

सक्रिय केस/24 घंटे में 31/6

स्वस्थ्य हुए /24 घंटे में 207/1

कुल मौते /24 घंटे 4/0

कुल टेस्ट /24 घंटे 10170/300

chat bot
आपका साथी