फर्जी शिक्षकों और लिपिक पर बर्खास्तगी की तलवार

सादाबाद के एचपी ¨सह कृषि इंटर कॉलेज बिसावर का मामला अधिवक्ता से प्रबंधक लेंगे कार्रवाई के बारे में कानूनी सलाह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 01:15 AM (IST)
फर्जी शिक्षकों और लिपिक  पर बर्खास्तगी की तलवार
फर्जी शिक्षकों और लिपिक पर बर्खास्तगी की तलवार

संवाद सहयोगी, हाथरस: एचपी ¨सह कृषि इंटर कॉलेज बिसावर में तैनात तीन शिक्षक व एक लिपिक पर अब बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। फर्जी तरीके से चारों ने नौकरी हासिल की थी। इस मामले में अब प्रबंधक द्वारा अपने अधिवक्ता से कानूनी सलाह ली जा रही है।

1995 में श्री एचपी ¨सह कृषि इंटर कॉलेज बिसावर में प्रबंध तंत्र ने केशव देव शर्मा, हरिनिवास शर्मा और कृष्णगोपाल को सहायक अध्यापक पद पर तैनात करा दिया, साथ ही सत्यवीर ¨सह को प्रबंध तंत्र ने लिपिक के पद पर तैनाती दे दी थी। बीएसए हरीशचंद्र ने बताया कि फर्जी अनुमोदन से तैनाती दी गई थी। तत्काल प्रभाव से उसे निरस्त कर दिया गया है। प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वो चारों की सेवा समाप्त करें। साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में कूटरचित अभिलेख तैयार कर विभाग में प्रस्तुत करने के लिए दोषी तत्कालीन प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद गौतम व तत्कालीन प्रबंधक सोबरन ¨सह के खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। प्रबंधक मुनेश कुमार गौतम ने बताया कि मामले में अब वो सरकारी अधिवक्ता से सलाह लेंगे। कोर्ट से राहत आरोपी शिक्षक व लिपिक न ले सकें। इसके लिए सरकारी अधिवक्ता से सलाह ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी