स्कूल की केबल में दो स्थानों पर कट लगाकर बिजली चोरी

शिकायत - पंद्रह हजार का बिल आने पर सतर्क हुआ स्कूल प्रशासन - कालेज प्रबंधन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:08 AM (IST)
स्कूल की केबल में दो स्थानों  पर कट लगाकर बिजली चोरी
स्कूल की केबल में दो स्थानों पर कट लगाकर बिजली चोरी

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज के विद्युत केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की पोल तब खुली,जब कॉलेज का बिल तीन हजार से बढ़कर पंद्रह हजार पहुंच गया। अचानक बढ़े बिल को देखकर कालेज प्रबंधन की आंखें खुलीं। जब उन्होंने केबल को चेक किया तो दो स्थानों पर केबल में कट लगी पाई गई। इस मामले को लेकर कालेज प्रबंधन कोतवाल से मिला और अज्ञात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने की तहरीर दी।

सुभाष गली स्थित श्री महाराजा अग्रसेन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार अग्रवाल ने तहरीर देते हुए कहा कि इंटर कॉलेज का मीटर मुख्य दरवाजे पर लगा हुआ है। यहां से केबल विद्यालय के अंदर जा रही है। तीन माह पहले तक कॉलेज का विद्युत बिल लगभग तीन हजार रुपये महीने आ रहा था, लेकिन पिछले तीन माह से बढ़कर 12 से 15 हजार रुपये का आ रहा है। अचानक बिल को बढ़ा देखकर उन लोगों का माथा ठनका। बिजली अधिकारियों से भी बातचीत की गई। कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। जब उन्होंने बाहर से भीतर जा रही केबल को चेक कराया गया। दो स्थानों पर कट लग कर निकट बस्ती तकिया के घरों में दो केबल जाती हुई पाई गई। कोतवाल से मिलने वालों में विद्यालय प्रबंधन से जुड़े पूर्व चेयरमैन बालकिशन गोयल, हरिप्रकाश लोहिया, राधारमण अग्रवाल उर्फ राजू, पूर्व सभासद अनुपम जिंदल सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी