शहर के कई इलाकों में रहा चार घंटे तक बिजली संकट

- कहीं बंदर तो कहीं कटिया हटाने पर हुए लाइनों में फॉल्ट - फाल्ट तलाशने में करनी पड़ती है कर्मचारियों को मशक्कत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 12:47 AM (IST)
शहर के कई इलाकों में रहा   चार घंटे तक बिजली संकट
शहर के कई इलाकों में रहा चार घंटे तक बिजली संकट

संवाद सहयोगी, हाथरस : विद्युत सप्लाई को बेहतर करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं। वो नाकाफी साबित हो रहे हैं,किसी न किसी वजह से विद्युत कटौती का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। शनिवार को शहर में घंटाघर व नया मिल कपाउंड में फॉल्ट हो जाने की वजह से लोगों को चार से पांच घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को जहां ओढ़पुरा स्थित ओसीबी खराब हो जाने से शहर के आधा दर्जन इलाकों में विद्युत संकट रहा। शनिवार की सुबह नया मिल कपाउंड में बंदर की वजह से 11 केवी लाइन में फॉल्ट हो गया। जिस वजह से शहर के कई इलाकों मे सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक विद्युत संकट का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही घंटाघर पर तार टूटकर गिर गया, शुक्र है कि उस वक्त वहां से कोई गुजर नहीं रहा था। सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक लोगों को विद्युत संकट झेलना पड़ा।

दस स्थानों पर पकड़ी

गई बिजली चोरी

विद्युत नगरीय वितरण उपखण्ड प्रथम के अंतर्गत आने वाले इलाकों में चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान साकेत कालोनी, वसुन्धरा पुरम, पंचवटी, नगला भूरा रोड, न्यू साकेत कालोनी तथा परसुराम कालोनी क्षेत्र में मोर्निंग रेड की गई। जिसमें 10 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अभियान में उपखण्ड अधिकारी एसएन पाण्डेय, अवर अभियंता रामकुमार, ऋतु शर्मा, टीजीटू रमेश, प्रेम सिंह, पवन देव तथा संविदा कर्मियों के साथ साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।

खुले रहेंगे कैश काउंटर

राजस्व वसूली को बढ़ाने को लेकर पिछले काफी समय प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाई है। अब अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोले जाते है। शहरी क्षेत्र के कैश काउंटर आज रविवार का अवकाश होने के बाद भी खुले रहेंगे। उपभोक्ता अपना बकाया बिल कैश काउंटर पर जाकर जमा करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी