मुकेश पौरूष के निधन पर दी गईं श्रद्धांजलि

हाथरस : सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरुष के निधन पर सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने शोक सभा कर श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 12:45 AM (IST)
मुकेश पौरूष के निधन  पर दी गईं श्रद्धांजलि
मुकेश पौरूष के निधन पर दी गईं श्रद्धांजलि

हाथरस : सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरुष के निधन पर सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी हैं। पूर्व चेयरमैन डौली माहौर के आवास पर आयोजित शोकसभा में सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरुष के आकस्मिक निधन पर शोकसभा हुई। इसमें डौली माहौर, बासुदेव माहौर, भगवान दास माहौर, वीरेंद्र माहौर सभासद, मनमोहन माहौर, मनीष अग्रवाल, बच्चू पंडित, विवेक गुप्ता, अमित भौतिका, दीपक माहौर, मुवीन खां, रोहित माहौर मौजूद रहे।

सादाबाद: मुकेश पौरूष के निधन पर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में श्रद्धाजंलि दी। उनके किये कार्यों के बारे में चर्चा की। पूर्व विधायक चौधरी बिजेंद्र ¨सह, मंडल अध्यक्ष तुलसीदास अग्रवाल, कोमल प्रसाद शर्मा, जगदेव आर्य, मुकेश चैधरी, अर¨वद चौधरी, अमित शर्मा, सुरेंद्र ¨सह, नरेंद्र ¨सह, हर्रो चौधरी, दुष्यंत चौधरी, धीरज चौधरी, संजय शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, हरेश चौधरी, मुकेश गोयल मौजूद रहे।

सासनी: सासनी विकास परिषद के अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। संचालन लवकुश शर्मा ने किया। नमेश चंद्र वाष्र्णेय, सतीश चंद्र गुप्ता कृष्ण कुमार शर्मा, दाऊदयाल शर्मा, मोहन सर्राफ, हरीशंकर वाष्र्णेय, भगवती प्रसाद कुशवाहा, विजय गौड़,सुरेश चंद्र उपाध्याय, निर्मल कुमार, गिरीश चंद्र वाष्र्णेय,लवकुश शर्मा,प्रशांत गर्ग, राजीव गर्ग, कमल वाष्र्णेय, विनोद गुप्ता, ¨रकू चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी