40,500 मतदाता पहचान पत्र का वितरण कार्य शुरू

जासं, हाथरस : जनपद में 40,500 नए एपिक कार्ड जनपद को मिल चुके हैं। यह कार्ड रविवार को बीएलओ को उपल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 12:49 AM (IST)
40,500 मतदाता पहचान  पत्र का वितरण कार्य शुरू
40,500 मतदाता पहचान पत्र का वितरण कार्य शुरू

जासं, हाथरस : जनपद में 40,500 नए एपिक कार्ड जनपद को मिल चुके हैं। यह कार्ड रविवार को बीएलओ को उपलब्ध करा दिए गए। इनका वितरण सोमवार से शुरू होगा। जिलाधिकारी ने रविवार को बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी एसडीएम को सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा।

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि सभी एसडीएम प्राथमिकता से एपिक कार्ड वितरण सुनिश्चित करें। जनपद में किसी भी घटना की सूचना शीघ्र जनपद मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं। सीडीओ से उड़नदस्ता को वीडीयोग्राफर सहित टीम उपलब्ध कराने को कहा। स्पष्ट कहा कि सभी एसडीएम तहसील स्तर पर सुरक्षा प्लान दुरुस्त कर लें और खुफिया तंत्र को मजबूत कर दें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने निर्वाचन के दौरान सभी उपजिलाधिकारी तथा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक को संयुक्त रूप से भ्रमण तथा निरीक्षण करने को कहा। इसके अलावा प्रत्येक रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में ओसी कलक्ट्रेट रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्सना बंधु, उप जिलाधिकारी सासनी हरी शंकर यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, उप निदेशक कृषि एचएन सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार, सहायक संभागीय अधिकारी महेश शर्मा, बीएसए हरीश चंद्र, डीपीआरओ बनवारी लाल, ईडीएम मनोज उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, संजय श्रीवास्तव, बाल मुकुंद शर्मा, पंकज माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी