जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

जागरण संवाददाता, हाथरस : राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व विधायक डॉ. अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 12:19 AM (IST)
जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

जागरण संवाददाता, हाथरस : राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी व जिलाध्यक्ष धर्मवीर ¨सह चौहान की अगुवाई में कलक्ट्रेट प्रभारी ज्योत्सना बंधु से मुलाकात की और राज्यपाल के नाम उन्हें ज्ञापन सौंप कर जिले को सूखाग्रस्त करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार जिले में बारिश कम हुई है। सूखा के कारण किसान खरीफ की फसल की बुआई तक नहीं कर पा रहा है। पशुओं के लिए हरे चारे और पानी की भी दिक्कत बनी हुई है। शासन को इस जिले को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए किसानों को राहत राशि प्रदान की जाए। साथ ही नहरों से तालाब व पोखरों को भी भरवाया जाए। कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की हुई मौत के प्रति भी रोष जाहिर किया और मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति से कराकर दोषियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने की मांग की। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को बीस-बीस लाख रुपया मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग रखी। इस मौके पर डॉ. अनिल चौधरी, रामनारायण वर्मा, चौधरी शिव ¨सह, रोहिताश ¨सह, सीताराम निषाद, पीके प्रधान, कल्याण ¨सह परमार, मनवीर ¨सह, केशव देव, ओमवीर ¨सह, यादवेंद्र ¨सह, रामवीर ¨सह, कोमल ¨सह, सौरभ चौधरी, महेंद्र ¨सह धनगर, बहादुर ¨सह, रमेशचंद्र, मनोज चौधरी, केसी महाशय, एसएस परिहार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी