पुलिस मुठभेड़ का वांछित दबोचा

जानलेवा हमले के चार मामलों सहित कुल 17 मुकदमे हैं पंजीकृत पुलिस ने पिछले दिनों चस्पा किए थे वांछित अपराधी के पोस्टर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 12:45 AM (IST)
पुलिस मुठभेड़ का वांछित दबोचा
पुलिस मुठभेड़ का वांछित दबोचा

संवाद सहयोगी, हाथरस : रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के मामले में वांछित चल रहे शातिर अपराधी को दबोच लिया। उसके पास से एक किलो डायजापाम, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश पर जानलेवा हमला सहित कुल 17 मामले पंजीकृत हैं। हिस्ट्रीशीटरों की सूची में भी इसका नाम शामिल है।

13 जुलाई को हाथरस जंक्शन पुलिस सिकंदराराऊ रोड पर मेंडू नहर के निकट चेकिग कर रही थी। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली की लाल रंग की एक्टिवा पर कुछ लोग नशीला पाउडर लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने एक्टिवा पर आते तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो एक्टिवा पर बैठे लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया था। एक्टिवा सवार भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी वह फिसल गई। दो युवक तो भाग गए मगर राजकुमार पुत्र हरिओम निवासी कस्बा मेंडू को पुलिस ने दबोच लिया था। राजकुमार ने बताया था कि भागे लोगों में उसका छोटा भाई कृष्णा व उसका साला धीरज है। पुलिस ने दोनों की क्राइम हिस्ट्री सर्च की तो कृष्णा पर कई मुकदमे दर्ज मिले। पिछले दिनों पुलिस ने फरार कृष्णा के पोस्टर मेंडू सहित कई जगहों पर चस्पा किए थे। रविवार को पुलिस ने कृष्णा पुत्र हरिओम निवासी कस्बा मेंडू को उसके घर से दबोच लिया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया वांछित के पास से तमंचा और कारतूस के अलावा एक किलो से अधिक नशीला पदार्थ डायजापाम मिला। आ‌र्म्स एक्ट व एनपीडीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को पुलिस कार्यालय पर सीओ सादाबाद सुरेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पकड़ा गया अपराधी शातिर है। हिस्ट्रीशीटरों की टॉप टेन सूची में इसका नाम शामिल है। जानलेवा हमला करने के चार मुकदमों सहित कुल 17 मुकदमे इसपर दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी