ट्रकों के बीच दबने से युवक की मौत

-आगरा रोड स्थित एसएमआई गोदाम के बाहर दर्दनाक हादसा -मृत युवक के चाचा ने लिखाई ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:17 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:17 AM (IST)
ट्रकों के बीच दबने  से युवक की मौत
ट्रकों के बीच दबने से युवक की मौत

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में आगरा रोड पर एसएमआइ गोदाम के बाहर हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक धक्का लगाकर चावल भरे ट्रक को स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था। इस मामले में मृतक के चाचा ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोहम्मद जिया (22) पुत्र सगीर मोहम्मद निवासी तारवाला नोहरा, मोहल्ला श्रीनगर, हाथरस ट्रक पर क्लीनर था। बुधवार को जिया चालक उस्मान निवासी भूरापीर के साथ ट्रक में चावल लोड कर सादाबाद स्थित एसएमआई गोदाम आया था। एसएमआई गोदाम के बाहर ट्रक खराब हो गया था। उस्मान व मोहम्मद जिया ट्रक को अन्य ट्रक की सहायता से धक्का लगाकर चालू करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान दूसरे ट्रक के चालक की लापरवाही से जिया दोनों ट्रकों के बीच में आ गया। इससे वह कुचल गया और मौके ही जिया की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। एसएचओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी पर परिजन पीएम हाउस पहुंचे। चीख-पुकार मच गई। साथ आए लोगों ने परिजनों को संभाला। उन्होंने जिया के साथ गए चालक उस्मान को ही उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया। आवेश में आए परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की। काफी देर तक पीएम हाउस पर हंगामे की स्थिति रही। पुलिस ने मामला शांत कराया। परिजनों ने बाद में दुर्घटना की ही तहरीर दी। मृतक के चाचा मोहम्मद अकील निवासी श्रीनगर ने दूसरे ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी