सफाई कर्मियों को मिले 50 लाख के बीमा की सुविधा

मांगी राहत पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की बीमा सुविधा दिलाने की मांग असुविधा से बचने को पालिका अध्यक्ष से मोबाइल पर करें संपर्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:06 AM (IST)
सफाई कर्मियों को मिले 50 लाख के बीमा की सुविधा
सफाई कर्मियों को मिले 50 लाख के बीमा की सुविधा

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना के बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख का बीमा सरकार की ओर से किया गया है। उसी प्रकार सफाई कार्य में लगे पालिका के कर्मचारियों के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं मे लगे समस्त कर्मचारियों को भी 50 लाख की बीमा सुविधा सरकार द्वारा दी जानी चाहिए।

यह मांग शुक्रवार को नगर पालिका के कार्यालय में बैठक के दौरान पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री से की। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से अकेले कोई नहीं निपट सकता। इसका सामना सभी को मिलकर करना है। विषम परिस्थितियों में नगर का कोई आदमी भूखा न रहे इसके लिए स्वयंसेवी व समाजसेवी संगठनों को पहल करनी चाहिए। कोरोना से बचने के लिए केमिकल, मशीनरी आदि जरूरी सुविधाओं के लिए पालिका बोर्ड की आवश्यक बैठक बुलाकर प्रस्ताव पास कराएं जाएं। बैठक में अधिशासी अधिकारी डॉ.विवेकानंद गंगवार, जेई डंबर सिंह, मनीष राज, रामशंकर, कार्यालय अधीक्षक विजय स्वर्णकार मौजूद थे। इन नंबरों पर करें संपर्क

शहर में सफाई संबंधी असुविधा पर लोग मोबाइल नंबर 7017101213 व 9412531634 पर संपर्क कर सकते हैं। सैनिटाइज के लिए बांटी गई बीस मशीन

शहर में सभी वार्डों को सैनिटाइज करने के लिए शुक्रवार को पालिका में करीब बीस मशीनों का वितरण किया गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद गंगवार ने कहा कि शहर में कुछ गलियां कम चौड़ी होने से वहां मशीनी वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनमें इन मशीनों से कर्मचारियों द्वारा गलियों व घरों को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए कैमिकल व दवा आदि भी उपलब्ध करा दी गई है। दूसरे दिन जमा हुए 706 आवेदन

नगर पालिका में दिहाड़ी मजदूरों के शुक्रवार को दूसरे दिन करीब 706 आवेदन जमा कराए गए। अब तक पालिका में करीब 1074 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन जमा करने के लिए पालिका में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इसके लिए रैलिग आदि लगाकर केवल दो आदमियों की व्यवस्था काउंटर तक पहुंचने के लिए की गई थी। इसके लिए निश्शुल्क आवेदन पत्र भी लोगों वितरित कराए गए।

chat bot
आपका साथी