केंद्र व्यवस्थापक बोले, 'बंद नहीं थे सीसीटीवी कैमरे'

बोर्ड परीक्षा के दौरान ऑनलाइन नहीं मिले थे कैमरे यूपी बोर्ड -37 विद्यालयों को जारी किए गए थे एडीएम की ओर से नोटिस केंद्र व्यवस्थापकों ने नोटिस का जवाब डीआइओएस को भेजा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:29 AM (IST)
केंद्र व्यवस्थापक बोले, 'बंद  नहीं थे सीसीटीवी कैमरे'
केंद्र व्यवस्थापक बोले, 'बंद नहीं थे सीसीटीवी कैमरे'

संवाद सहयोगी, हाथरस : 12 फरवरी को हाईस्कूल की गणित की परीक्षा के समय 37 केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे एडीएम रेखा एस चौहान को कंट्रोल रूम में बंद मिले थे। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों को एडीएम की ओर से नोटिस जारी किए गए थे। अब कई केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआइओएस कार्यालय में जवाब भेजा है, जिसमें कहा है कि परीक्षा के दौरान उनके यहां पूरे तीन घंटे कैमरे नियमित चलते रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरे के जरिए नकल पर अंकुश की रणनीति अफसरों ने बनाई थी, लेकिन नकल माफिया द्वारा सीसीटीवी कैमरे का भी तोड़ निकाल लिया है। एडीएम रेखा एस चौहान ने सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने पर 37 केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से केंद्र व्यवस्थापकों ने अपने नोटिस मंगा लिए। अब केंद्र व्यवस्थापक अपना जवाब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेज रहे हैं। कन्हैया लाल गौतम इंटर कॉलेज वासदत्ता के केंद्र व्यवस्थापक ने डीआइओएस को भेजे जवाब में कहा है कि परीक्षा के दौरान पूरे तीन घंटे कैमरे चलते रहे। सचल दल ने मौके पर आकर स्थिति देखी थी। कैमरा चलने की रिकार्डिंग भी सुरक्षित है, जिसे संकलन केंद्र पर जमा कराया जा चुका है। अधिकतर केंद्र संचालकों ने कैमरे चलने की बात अपने जवाब में कही है। स्पष्टीकरण के बाद अब कार्यवाही डीआइओएस सुनील कुमार को करनी है।

chat bot
आपका साथी