स्टिग के बाद पकड़े सट्टेबाज, चार पुलिसकर्मी निलंबित

शिथिलता पर एसपी ने की कार्रवाई एसएचओ लाइन हाजिर सीओ से भी जवाब-तलब।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 03:29 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 03:29 AM (IST)
स्टिग के बाद पकड़े सट्टेबाज, चार पुलिसकर्मी निलंबित
स्टिग के बाद पकड़े सट्टेबाज, चार पुलिसकर्मी निलंबित

जासं, हाथरस : सट्टे की बार-बार मिल रही शिकायतों के बावजूद कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को कड़ा एक्शन लिया। दो पुलिसकर्मियों को सादा कपड़ों में भेज सट्टा लगवाकर पहले स्टिग कराया फिर एसओजी टीम की मदद से सट्टे की खाइबाड़ी करने वाले चार लोगों को दबोच लिया गया। शिकायत के बावजूद सट्टेबाजों पर कार्रवाई में शिथिलता पर एसपी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएचओ हाथरसगेट को लाइन हाजिर किया है। एसपी ने इस संबंध में सीओ से भी जवाब तलब किया है।

एसपी ने बताया कि हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में सट्टा लगने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसके लिए स्थानीय पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा गया मगर हाथरस गेट पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। शिकायतों के संबंध में गोपनीय तरीके से जांच कराई। दो पुलिसकर्मियों को रुहेरी में सट्टा लगाने भेज सटोरियों के ठिकानों का पता लगाया। इसके बाद एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने गांव रुहेरी में छापा मारकर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले चार शातिर गौरीशंकर, नौहबत सिंह, विष्णु, देवेंद्र निवासीगण रुहेरी को दबोच लिया। उनके कब्जे से 6250 रुपये, डायरी, पेन बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रथम ²ष्टया कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही, अकर्मण्यता, शिथिलता बरतने के आरोप में हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक दिनेश सिंह, बीट के मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार, सौरभ यादव और संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट मुनीशचंद्र को कर्तव्यपालन के प्रति शिथिलता बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता से शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया है। एसपी ने पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं। एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को पुन: निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ पर पूर्णत: रोक लगाएं। ऐसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित पुलिस की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी