बाजारों में खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित पॉलीथिन

भाजपा सभासदों ने कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:14 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:14 AM (IST)
बाजारों में खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित पॉलीथिन
बाजारों में खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित पॉलीथिन

भाजपा सभासदों ने कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

संवाद सहयोगी, हाथरस : भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपा। इसमें बाजारों में खुलेआम बिक रही प्रतिबंधित सिगल यूज प्लास्टिक व उससे निर्मित उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शासन ने प्रदेश में सिगल यूज प्लस्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। जिले में प्रतिबंधित होने के बावजूद इस प्लास्टिक से बने थैली, ग्लास, दौना-पत्तल व अन्य उत्पाद की बिक्री शहर से देहात तक खुलेआम की जा रही है। यह प्लास्टिक कूड़े के रूप में नालियों में पहुंच कर उसे चोक कर देती है। इससे जलभराव व गंदगी की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने जनहित सिगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की है। प्रतिनिधि मंडल में सभासद प्रमोद शर्मा, नारायण लाल, प्रदीप शर्मा, निशांत उपाध्याय, वीरेंद्र माहौर, श्रीभगवान वर्मा, राजेंद्र गोयल, सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी