अवकाश में एटीएम खाली, कैश के लिए तरसे लोग

बैंकों में दो दिन के अवकाश के चलते कैश निकालने के लिए एटीएम पर भीड़ लगी रही। रविवार की सुबह दस बजे तक अधिकतर एटीएम खाली हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:01 AM (IST)
अवकाश में एटीएम खाली,  कैश के लिए तरसे लोग
अवकाश में एटीएम खाली, कैश के लिए तरसे लोग

संस, हाथरस : बैंकों में दो दिन के अवकाश के चलते कैश निकालने के लिए एटीएम पर भीड़ लगी रही। रविवार की सुबह दस बजे तक अधिकतर एटीएम खाली हो गए। एटीएम पर लटके तालों के चलते कैश के लिए ग्राहकों को इधर-उधर भटकना पड़ा।

अवकाश के दिनों में कैश के लिए एटीएम ही एकमात्र सहारा होते हैं। त्योहार पर अवकाश के चलते बैंक शनिवार से बंद थे। इसके चलते कैश निकालने के लिए एटीएम पर भीड़ लगी रही। रविवार की सुबह तक अधिकतर एटीएम में कैश समाप्त हो गया। मंडी में एसबीआइ, अलीगढ़ रोड पर पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक के एटीएम में भी कैश खत्म हो गया। निजी बैंक के अलीगढ़ रोड व आगरा रोड स्थित एटीएम भी ग्राहकों धन उपलब्ध नहीं करा सके। शहर में कई एटीएम पर तो सुबह से ही ताला लग गया था। एसबीआइ की मुख्य शाखा आगरा रोड के एटीएम पर भीड़ लगी हुई थी। इसके चलते कैश निकालने के लिए ग्राहकों को इधर-उधर भटकना पड़ा।

chat bot
आपका साथी