आरटीई के तहत आए 810 बच्चों के आवेदन

दूसरे चरण में होने हैं बचों के स्कूल में दाखिले तीन अगस्त को जारी होगी एडमिशन की लिस्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 01:03 AM (IST)
आरटीई के तहत आए   810 बच्चों के आवेदन
आरटीई के तहत आए 810 बच्चों के आवेदन

संवाद सहयोगी, हाथरस : कक्षा एक में आरटीई के तहत द्वितीय चरण में होने वाले दाखिलों में अब एक सप्ताह का समय और लगेगा। जुलाई के अंतिम सप्ताह में सूची फाइनल होनी थी,लेकिन अब तीन अगस्त को ऑनलाइन आवेदन करने वाले बच्चों की सूची जारी की जाएगी।

निश्शुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1) ग के अंतर्गत दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक में दाखिले का प्रावधान है। सीबीएसई व कान्वेंट स्कूलों में बच्चों को दाखिले दिलाए जाते हैं। प्रथम चरण के तहत अप्रैल माह में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, जो बच्चे प्रथम चरण में प्रवेश लेने से वंचित रह गए थे। उनसे पिछले माह आवेदन मांगे गए थे। नगर पालिका व नगर पंचायत के अधीन आने वाले बच्चों को ऑनलाइन आवेदन भरने थे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आफ लाइन आवेदन करने थे। 05 से 24 जुलाई तक आवेदन लिए गए। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 360 व आफ लाइन प्रक्रिया के तहत 450 आवेदन फार्म बीएसए कार्यालय में जमा हुए। जुलाई के अंत में लॉटरी सिस्टम के तहत विद्यालय आवंटित किए जाने थे, लेकिन अब एक हफ्ते का समय बढ़ा दिया गया है। अब तीन अगस्त को लॉटरी सिस्टम के तहत विद्यालय आवंटित होंगे। आठ अगस्त तक प्रक्रिया को पूरा कराना होगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी