भोपतपुर में 60.74, बरौस में 55.64 फीसद मतदान

प्रधान के दो पदों के लिए कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ चुनाव उपचुनाव जैसे ही सूरज ने गर्मी बढ़ी तो मतदान की गति कम हई -पांच फरवरी को खुलेगा उम्मीदवारों की किस्मत का ताला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:07 AM (IST)
भोपतपुर में 60.74, बरौस में 55.64 फीसद मतदान
भोपतपुर में 60.74, बरौस में 55.64 फीसद मतदान

जागरण टीम, हाथरस : भोपतपुर और बरौस ग्राम पंचायतों में प्रधान पदों के लिए सोमवार को शांतिपूंर्वक चुनाव हो गया। भोपतपुर में 60.74 फीसद और बरौस में 55.64 मतदान हुआ। पांच फरवरी को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

हाथरस ब्लॉक की भोपतपुर ग्राम पंचायत में दो प्रत्याशी उमेश देवी और रंजनी आमने-सामने हैं। इसके लिए तीन बूथों भोपतपुर, नगला शीशराम और बिलोखरी में वोट डाले गए। भोपतपुर में कुल 967 मददाताओं में से 611, नगला शीशराम ने कुल 495 में से 263 और बिलोखरी पर कुल 492 में से 313 मतदाताओं ने वोट डाले। तीनों बूथों का मिलाकर कुल मतदान 60.74 फीसद रहा। निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र कुमार के अपने सामने मतपेटिकाएं सील करवाईं और उन्हें ब्लॉक में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया।

वहीं सादाबाद के गांव बरौस में भी तीन बूथों पर ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 1948 मतदाताओं में से 1084 मतदाताओं ने वोट डाले। बरौस में पहले बूथ पर 559 में से 293, दूसरे बूथ पर 824 में से 490 तथा प्राथमिक विद्यालय नगला हरकेश की बूथ पर 565 मैसेज 301 लोगों ने वोट डाले। आखिर में 55.64 फीसद मतदान ही हो सका। प्रधान पद पर धर्मेंद्र सिंह, विकास कुमार, शैलेंद्र सिंह व भोजराज का भाग्य मतदाताओं द्वारा मत पेटिका में बंद कर दिया। सुबह से ही लगी लाइन

मतदान प्रारंभ होने के समय सुबह से ही मतदेय स्थलों पर लोगों की लाइन लगी रही। जैसे ही सूरज ने गर्मी बढ़ी तो मतदान की गति कम हई। दोपहर बाद एक बार फिर मतदान ने तेजी पकड़ी। भोपतपुर में लोगों ने बढ़चढ़कर वोटिग में हिस्सा लिया जबकि बरौस में वोटिग कम रही। सादाबाद में उपजिलाधिकारी रामजी मिश्रा, बीडीओ प्रतिमा निमेष, एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र द्वारा तीनों ही मतदेय स्थलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया। वहीं भोपतपुर में अन्य अधिकारियों ने मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी