दाऊजी मंदिर पर 56 भोग के साथ समारोह का समापन

दाऊजी महाराज मंदिर पर मकर संक्रांति से चार दिवसीय समारोह चल रहा था। रविवार को महाप्रसादी व 56 भोग के दर्शन के साथ समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 03:41 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 03:41 AM (IST)
दाऊजी मंदिर पर 56 भोग के साथ समारोह का समापन
दाऊजी मंदिर पर 56 भोग के साथ समारोह का समापन

जासं, हाथरस : दाऊजी महाराज मंदिर पर मकर संक्रांति से चार दिवसीय समारोह चल रहा था। रविवार को महाप्रसादी व 56 भोग के दर्शन के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम में देर रात तक भक्तों की भीड़ रही। भजनों से माहौल भक्ति मय बना रहा। दाऊजी व रेवती मैया के अलौकिक श्रृंगार ने मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम को आरती की गई। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व सभासद किशनलाल शर्मा, राकेश कुमार, अशोक गोला, बॉबी, रवि, खारदार गुरु, श्यामलाल शर्मा, शरद अग्रवाल, अरविद अग्रवाल, कन्हैयालाल राजपूत, बलराम वर्मा व दाऊबाबा सेवा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। गिरिराज के अभिषेक के साथ भजन संध्या

जासं, हाथरस : वनस्पति तेल व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले इतवार को गांधी चौक अपना वाली धर्मशाला में गिरिराज का अभिषेक हुआ। इस दौरान भजन कीर्तन के बाद प्रसादी बंटी। संस्था के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास, कल्याण दास, दाऊ दयाल माहेश्वरी, गंगाशरण मैदा वाले,गंगा शरण गुप्ता ,डॉ. रमेश कुमार, राज कुमार बाथम, पन्नालाल गुप्ता, द्वारका प्रसाद अटल, शिवगुरु, मदनलाल मामा का सम्मान शॉल ओढ़ाकर और मोतियों की माला पहना कर किया गया। अध्यक्ष अनिल कुमार वाष्र्णेय,महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु गौतम , मनोज अग्रवाल,सुरेंद्र वाष्र्णेय, ,हरीमोहन, गिर्राज किशोर नीरज, नरेश चंद्र, प्रकाश चंद, स्वदेश कुमार, कन्हैया लाल, विष्णु मोहन, पवन कुमार, मुन्ना लाल अग्रवाल, अजय कुमार, सुमित कुमार, राकेश वाष्र्णेय, राधेश्याम ,विष्णु,गोविद शरण विश्वनाथ अग्रवाल उपस्थित रहे। धूमधाम से मनाया गया 16वां गणेशोत्सव

संस, हाथरस : श्री गणेश मित्र मंडल के तत्वावधान में होली वाली गली स्थित मंदिर पर 16वां श्री गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ पूजा-अर्चना से किया गया। शुरुआत शनिवार की शाम की गई। इस अवसर भक्ति संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने पर्व का महत्व श्रद्धालुओं को समझाया। समापन प्रसाद वितरण से किया गया। सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, श्रीभगवान वर्मा सभासद, राजेंद्र गोयल सभासद, निशांत उपाध्याय सभासद, आशीष सेंगर, मनीष कूलवाल वर्मा, श्याम, मोहन वर्मा, मटरूमल लाला, मोहनलाल भगत, रिकू वर्मा, नीरज, मनोज, अशोक शर्मा, अभिषेक ठाकुर, ललित शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी