सेना में नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी

संसू, हाथरस : सादाबाद में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामले म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 12:24 AM (IST)
सेना में नौकरी के नाम  पर पांच लाख की ठगी
सेना में नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी

संसू, हाथरस : सादाबाद में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामले में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है। मुन्नालाल पुत्र दयाराम निवासी गुजरपुर हसायन ने बताया कि मुनेश्वर सिंह फौजी पुत्र लखपत सिंह निवासी प्रकाश नगर मुरसान रोड (सादाबाद) ने उसके बेटे की सेना में नौकरी लगवाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की थी। दो लाख रुपये उन्होंने दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद जब फर्जीवाड़े का अहसास हुआ तो रुपये लौटने के नाम पर भी आरोपित गुमराह करता रहा। 20 नवंबर 2017 को पीड़ित पैसे लेने के लिए फौजी के घर पहुंचे तो आरोपित ने पंजाब नेशनल बैंक का दो लाख रुपये का चेक दे दिया और कहा कि पांच जनवरी 2018 को अपने रुपये ले जाना और चेक वापस कर जाना। पांच जनवरी को फिर पीड़ित अपने दामाद के साथ फौजी के घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी कृषि भूमि कुर्क हो चुकी है। फौजी ने फिर बहानेबाजी कर रुपयों को लेकर टालमटोल कर दी। इस कारण पीड़ित ने कोर्ट की मदद ली।

chat bot
आपका साथी