दो स्थानों से पकड़ी 375 क्वार्टर शराब

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त चेकिग के दौरान 300 क्वार्टर अंग्रेजी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:07 AM (IST)
दो स्थानों से पकड़ी 375 क्वार्टर शराब
दो स्थानों से पकड़ी 375 क्वार्टर शराब

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त चेकिग के दौरान 300 क्वार्टर अंग्रेजी शराब पकड़ ली। यह शराब एक जायलो गाड़ी में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। तीन तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

शराब की अवैध तस्करी रोकने व लोगों को जहरीली शराब के सेवन से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आबकारी टीम के साथ चेकिग की। इसमें जलेसर रोड गंदे नाले के निकट एक जायलो गाड़ी नंबर यूपी 86 एम 1266 को रुकवाकर तलाशी ली। इसमें पुलिस को कार की डिग्गी में अंग्रेजी शराब के 300 क्वार्टर पकड़ लिए। यह तस्करी के लिए जा रही थी। इसमें तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में राकेश शर्मा निवासी मोहल्ला नाईपाड़ा रामजी द्वारा थाना कोतवाली हाथरस, इंद्रजीत निवासी सुसावली थाना मुरसान व मुकेश निवासी रंगपुरा थाना चंदपा शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। इस टीम में एसएचओ अरविद कुमार राठी, एसआइ सर्वेश कुमार, सिपाही रमेश सिंह, सुरजीत सिंह व विशाल यादव मौजूद थे।

75 क्वार्टर देशी शराब

सहित दो पकड़े

थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा शुक्रवार रात चेकिग के दौरान सिकंदराराऊ रोड से दो लोगों को रोक लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने 75 क्वार्टर देशी शराब बरामद की। उनमें सोनवीर निवासी हसायन व संजय कुमार निवासी ज्ञानपुर थाना हसायन शामिल थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। टीम में एसआई नरेंद्रपाल व सिपाही अरविद कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी