मतदाताओं को जगाने की मुहिम में जुटे अधिकारी

हाथरस : जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 12:24 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 12:24 AM (IST)
मतदाताओं को जगाने की  मुहिम में जुटे अधिकारी
मतदाताओं को जगाने की मुहिम में जुटे अधिकारी

हाथरस : जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। इस दौरान अनेक कार्यक्रम पूरे जिले में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए की गई तैयारियों की समीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी ने की। घोषणा की कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले लोग व एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण ¨सह ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह किसी दबाव, प्रलोभन में आए बिना मतदान करें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में प्रात: 11 बजे अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शपथ लेकर इसकी सूचना कार्यालयाध्यक्ष जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी सभी पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस गोदाम पर बैनर लगवाने और एलपीजी गैस सिलेंडरों पर स्टीकर लगवाने की व्यवस्था करेंगे। ईओ नगरीय निकाय अपने क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मार्गो पर होडिंग्ज लगवाएंगे।

डीआइओएस मतदान के प्रति जागरूकता के लिए ऑडियो वायस टैग, सिनेमा हाल में प्रदर्शन के लिए वीडियो क्लिप तथा रेडियो संदेश तैयार करायेंगे। एआरएम रोडवेज तथा एआरटीओ रोडवेज बसों, निजी वाहनों पर स्टीकर लगवाने की व्यवस्था करेंगे।

मतदाता दिवस पर आरडी कन्या विद्यालय में चित्र प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे से शहर के सभी कालेजों के प्रथम मतदाताओं को रंगीन प्लास्टिक कोटेड एपिक कार्ड वितरित होंगे। इसी तरह तहसील सादाबाद, सिकंदराराऊ व सासनी मुख्यालय स्थित किसी एक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एपिक कार्डों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा बूथों पर भी एपिक कार्ड बंटेंगे। बीएसए और डीआईओएस प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गए संकल्प पत्र एकत्र करेंगे। साढ़े नौ बजे से बागला इंटर कालेज एवं एमजी पालीटेक्निक से विभिन्न स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जो 11 बजे तालाब चौराहा स्थित पुरानी कलक्ट्रेट पर संपन्न होगी।

chat bot
आपका साथी