शिविर में 560 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस : लीड हाथरस यूथ फाउंडेशन व रेनबो हॉस्पिटल के सहयोग से अलीगढ़ रोड स्थित राजेन्द्र लोहिया विद्या

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 12:12 AM (IST)
शिविर में 560 मरीजों  का स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में 560 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस : लीड हाथरस यूथ फाउंडेशन व रेनबो हॉस्पिटल के सहयोग से अलीगढ़ रोड स्थित राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में स्वास्थ्य परीक्षण मेला का आयोजन किया गया। इसमें नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड, ब्लड शुगर के जांच की भी सुविधा प्रदान की गई। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने 560 मरीजों का परीक्षण किया।

इस शिविर में प्रो. डा. आरसी मिश्रा, प्रो. डा.नरेन्द्र मलहोत्रा, डा.जयदीप मलहोत्रा, डा. दीक्षा गोस्वामी, डा. शैली बंसल, डा. प्रत्कुल सक्सेना, डा. हिमांशु यादव, डा.अजय ¨सह, डा. रजत कपूर, डा. अनुराग पचौरी, डा. राजीव लोचन शर्मा, डा. अनुकूल जैन, डा. तुषार मित्तल, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रवेश गोयल आदि ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि संस्था व रेनबो हास्पिटल की ओर से सभी मरीजों को नि:शुल्क कूपन का वितरण किया गया। इसके आधार पर हास्पिटल में नि:शुल्क जांच होगी। इस दौरान डॉक्टरों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए। इस मौके पर सह संयोजक नितीश गौड़, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, रामजीलाल वर्मा, डा. कैलाश बिहारी गौड़, तरुण गौतम, अजय शर्मा, हरीश चन्द्र शर्मा एडवोकेट, सुनीत गौड़, रामवीर ¨सह दादू एडवोकेट, अशोक कपूर, अमित कुमार, राकेश कुमार, संजीव वर्मा आदि लोग मौजूद थे। अंत में सभी का आभार शिविर संयोजक द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी