स्टोर कीपर पर कार्रवाई के लिए एसई को ज्ञापन

हाथरस : स्टोर कीपर और अवर अभियंता गिजरौली देहात बिजलीघर का प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार क

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:38 AM (IST)
स्टोर कीपर पर कार्रवाई के लिए एसई को ज्ञापन

हाथरस : स्टोर कीपर और अवर अभियंता गिजरौली देहात बिजलीघर का प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को स्टोर कीपर पर विभागीय कार्रवाई के लिए अवर अभियंता संवर्ग ने अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।

पांच दिसंबर को थाने में तहरीर देते हुए अवर अभियंता मनोज वर्मा ने स्टोर कीपर पर आरोप लगाए थे, जिसमें कहा गया था कि स्टोर कीपर ने मारपीट कर दी और रिवाल्वर तानते हुए सीयूजी फोन छीन लिया। दूसरी ओर स्टोर कीपर अवधेश कुमार त्यागी ने जान से मारने के आरोप अवर अभियंता पर लगाते हुए तहरीर थाने में दी थी।

chat bot
आपका साथी