अंतरजनपदीय शिक्षकों में पनप रहा आक्रोश

संवाद सहयोगी, हाथरस : अंतरजनपदीय शिक्षकों में बेहद आक्रोश है। शिक्षकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 01:07 AM (IST)
अंतरजनपदीय शिक्षकों में पनप रहा आक्रोश

संवाद सहयोगी, हाथरस : अंतरजनपदीय शिक्षकों में बेहद आक्रोश है। शिक्षकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा।

दूसरे जिलों से तबादला होकर आए शिक्षकों को उम्मीद थी कि उन्हें समय से विद्यालय आवंटित हो जायेंगे। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को विद्यालयों में नहीं भेजा गया है। इस कारण विद्यालयों में शैक्षिक स्तर निरंतर खराब होता जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के बैनर तले पिछले दो दिन से बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन चल रहा है।

शनिवार को बीएसए कार्यालय कई कर्मचारी नहीं आए। लिपिकों के कमरों पर ताला लटके रहे। पूरे दिन कार्यालय परिसर में ही शिक्षक धरना प्रदर्शन कर अपनी रणनीति बनाने में लगे रहे। शिक्षकों का आरोप है पिछले दो दिन से कार्यालय पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने शिक्षकों से बात नहीं की। शिक्षकों ने कहा है कि बीएसए कार्यालय और जिला प्रशासन की मिलीभगत से शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अब सोमवार को शिक्षकों के द्वारा पूर्ण तालाबंदी कर प्रदर्शन कार्यालय पर किया जाएगा। दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अनिल कुंतल, वशिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, जिला मंत्री नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय, जुगेन्द्र ¨सह, कृष्ण बिहारी शर्मा, अनिल गोला, एसवी राही, विनोद ¨सह,वीरेन्द्र रावत, विजयपाल ¨सह, राकेश ¨सह,मनोज चौहान आदि शिक्षक मौजूद रहे। बताते चले कि लगातार पिछले दो दिन शासन के दूत का दौरा जिले में होने के कारण बीएसए रेखा सुमन कार्यालय नहीं बैठ सकी। इस कारण शिक्षकों से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। विभागीय अधिकारी जल्द डायट प्राचार्य से वार्ता कर अंतरजनपदीय शिक्षकों की काउंस¨लग कराकर विद्यालय आवंटित करेंगे।

-----

प्रमोद ¨सह

chat bot
आपका साथी