मकान पर कब्जे को लेकर मारपीट और लगाई आग

हाथरस : सिकंदराराऊ में मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी में कोतवाली के सामने जीटी रोड स्थित एक मकान पर कब्जे

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 12:36 AM (IST)
मकान पर कब्जे को लेकर  मारपीट और लगाई आग

हाथरस : सिकंदराराऊ में मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी में कोतवाली के सामने जीटी रोड स्थित एक मकान पर कब्जे को लेकर जमकर मारपीट हो गई। आग लगा दी गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को खेदड़ा। पीएसी भी मौके आ गई। जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र ¨सह जाटव ने मकान का बैनामा दिल्ली में रह रहे लोगों से एक सप्ताह पहले अपने नाम कराया था। शनिवार को वह अपने साथियों के साथ मकान पर कब्जा लेने पहुंचे। इसी दौरान मकान में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान कहासुनी हो गई। मारपीट होने लगी। इसी दरम्यान किसी ने मकान में आग लगा दी। आग से घर का छप्पर व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। मारपीट की घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए।

घटना के संबंध में दी तहरीर में राममूर्ति पत्नी राजाराम ने कहा, उनके मकान पर कब्जा करने के मकसद से विजेंद्रपाल सिंह, कलुआ, बबलू, केसरी लाल व गंठा निवासी नौरंगाबाद पूर्वी व आठ दस अन्य लोग उनके घर पर आए। उनके हाथों में लाठी-डंडे, तमंचे व चाकू थे। इन लोगों ने मेरे पुत्र बच्चन व पुत्रवधुओं को पीटा और घर में आग लगा दी। उधर, सीमा देवी पत्नी विजेंद्र ¨सह ने तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोग चाकू, लाठी-डंडा व हथियार लेकर आए थे। इन लोगों ने मकान में आग लगा दी और मारपीट की। इसमें उनके पति समेत अन्य को चोटें आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

विजेंद्र सिंह का कहना है कि एक सप्ताह पहले महावीर ¨सह पुत्र भवानी ¨सह, भूदेवी पत्नी जालिम सिंह, लक्ष्मी पत्नी भंवर ¨सह, करन ¨सह पुत्र सुखराम एवं उनके पुत्रों से 20 लाख रुपये देकर मकान का बैनामा कराया है। इसके कागजात मेरे पास हैं। एसएसआइ विपिन यादव ने बताया कि विवाद मकान पर कब्जे को लेकर है। दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है। मारपीट व आगजनी की घटना में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

chat bot
आपका साथी