सादाबाद में दूसरे बुध को भी नहाें लगने दिया बाजार

हाथरस : सादाबाद पिछले बुधवार को जवाहर बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन लगने वाला फुटपाथिया बाजार को

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 12:22 AM (IST)
सादाबाद में दूसरे बुध को भी नहाें लगने दिया बाजार

हाथरस : सादाबाद पिछले बुधवार को जवाहर बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन लगने वाला फुटपाथिया बाजार को दुकानदारों ने फिर नहीं लगने दिया। इससे मायूस फुटपाथी दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनके बाजार लगाने का स्थान निर्धारित करने तथा साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करने की मांग की।

19 सितंबर को जवाहर बाजार में दो दुकानदारों के बीच हुए झगड़े के बाद जवाहर बाजार के सभी दुकानदारों ने बुध बाजार लगाए जाने का एक जुट होकर विरोध किया था, जिसके चलते 21 सितम्बर को बुध बाजार नहीं लग सका था। फुटपाथी दुकानदार मायूस होकर चले गए थे। आज बुधवार को भी फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदार अपना सामान लेकर आए, लेकिन जवाहर बाजार के दुकानदारों ने उन्हें स्पष्ट रूप से दुकान लगाने से मना कर दिया। हालांकि यह लोग कृष्णा टाकीज की ओर चले गये, जहां पूरी जगह खाली पड़ी थी, लेकिन वहां के दुकानदारों ने भी फुटपाथ पर दुकान लगाने का विरोध किया तथा दुकान लगाने के एवज में ज्यादा रुपयों की मांग की, जिसको लेकर फुटपाथी दुकानदार उपजिलाधिकारी के पास पहुंचे और अपनी वेदना को व्यक्त किया। दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि झगड़े के कारण दुकानदारों ने फड़ लगाने से मना किया है जबकि दोनों दुकानदारों के बीच विधायक ने राजीनामा करा दिया है। उन्होंने बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन खुलने वाली दुकानों को बंद कराने की मांग की। कहा कि उनके परिवार का पालन-पोषण फुटपाथी दुकानदारी पर ही निर्भर है। इसलिये जवाहर बाजार में ही उनकी दुकानें लगवायी जायें। ऐसा न हो सके तो किसी भी हिस्से में उनकी जगह चयनित कर दी जाये, जिससे वह बुधवार को अपनी दुकानें लगा सकें। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ¨सह ने मौके पर पहुंचे और दुकानदारों गुड्डू अब्बासी, अनवर खां, मुजमिल, सुखवीर आदि को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगले बुधवार तक आप लोगों की समस्या निदान करते हुये दुकानों को लगवाने का इंतजाम किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी