बच्चों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

हाथरस : उड़ी सेक्टर में सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में लोगों में रोष है। मृतकों की आत्मा की शांत

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 12:21 AM (IST)
बच्चों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

हाथरस : उड़ी सेक्टर में सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में लोगों में रोष है। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।

भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रामवीर ¨सह रिटायर्ड सूबेदार मेजर की अगुवाई में सभी लोग पुरानी कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। साथ ही इस कांड की भ‌र्त्सना की। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाए। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने एलान किया कि उग्रवाद को समाप्त करने के लिए वह भी पुन: सेवा देने के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया।

सादाबाद : मिढ़ावली मार्ग स्थित सेंट मारूति पब्लिक स्कूल में बच्चों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा उरी में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल में आयोजित शोक सभा में बच्चों ने शहीद हुये सभी सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च निकाला।

chat bot
आपका साथी