जांच नहीं कराई तो बंद होगी गैस सप्लाई

जागरण संवाददाता, हाथरस : गैस उपभोक्ताओं ने यदि अपनी जांच नहीं कराई तो उनकी गैस की सप्लाई भी बंद ह

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST)
जांच नहीं कराई तो बंद होगी गैस सप्लाई

जागरण संवाददाता, हाथरस : गैस उपभोक्ताओं ने यदि अपनी जांच नहीं कराई तो उनकी गैस की सप्लाई भी बंद हो सकती है। इस संबंध में गैस व प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार ने सुरक्षा की ²ष्टि से यह अभियान के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हाथरस गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर विजय कुमार गर्ग ने बताया कि गैस व प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्धारित गैस वितरण व्यवस्था सुरक्षा की ²ष्टि से दो वर्ष में एक बार सुरक्षा जांच करवाया जाना अति आवश्यक है। किसी भी उपभोक्ता द्वारा जांच न कराने व कंपनी के निर्देशों का पालन न किए जाने पर रिफिल सप्लाई बंद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से जांच की गई है। पाइप पुराना या आइएसआई मार्क का नहीं होने की दशा में पाइप भी बदलवाना अति आवश्यक है। क्योंकि पाइप के लोकल होने या पाइप अधिक पुराना होने की दशा में कपंनी उपभोक्ता की बीमा का लाभ नहीं दिया जाता है। कंपनी के प्रशिक्षित मैकेनिक आपके घर आकर जांच करते हैं तो आपसे 150 जांच व बीमा शुल्क व रुपया 170 रुपये पाइप का चार्ज लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रसोई में लगे उपकरण की जांच अवश्य करा लें और उसकी रसीद प्राप्त कर लें।

chat bot
आपका साथी