गरीबों की दूर होंगी दिक्कतें

संवाद सहयोगी, हाथरस : अगर सरकार की मंशा परवान चढ़ी तो गरीबों की तमाम दिक्कतें दूर हो जायेंगी। उन्हें

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 01:00 AM (IST)
गरीबों की दूर होंगी दिक्कतें

संवाद सहयोगी, हाथरस : अगर सरकार की मंशा परवान चढ़ी तो गरीबों की तमाम दिक्कतें दूर हो जायेंगी। उन्हें अपने घर से दूर ब्लाक, तहसील व जिला स्तरीय अधिकारियों के दर पर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। खुद जिला स्तरीय अधिकारी प्रति माह गांवों का दौरा कर उनकी दिक्कतों का समाधान मौके पर ही करेंगे। पूरी रिपोर्ट से शासन को अवगत कराने के लिए ग्राम्य विकास महकमे के परियोजना अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

प्रदेश शासन ने जन कल्याणकारी व विकास योजनाओं का समयबद्ध एवं पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियों का गांवों में नियमित भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित कर दिया है। ताकि गरीबों की योजनाओं का सही हक उन्हें आसानी से मिल सके। भयमुक्त समाज की स्थापना के के लिए कानून व्यवस्था की समीक्षा व विकास कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि यह निरीक्षण जनता दर्शन व न्यायालय के समय में न हो। गांवों के चयन में इस बात का ध्यान रखा जाय कि उन गांवों में अधिकारी भ्रमण न कर पाए हों और वहां की तहसील व समाधान दिवस की ज्यादा शिकायतें मिल रही हों। भ्रमण किए जाने वाले गांवों का तीन दिन पूर्व प्रचार प्रसार करा दिया जाए। ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट तीन दिन में देनी होगी। मौके पर पाई जाने वाली खामियों, सुझाव का परिपालन सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी का पूरा उत्तरदायित्व तय किया गया है। समस्या समाधान की पूरी रिपोर्ट नोडल अधिकारी के माध्यम से मंडलायुक्त को उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए अपडेट प्रगति पुस्तिका भी तैयार की जायेगी। ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अपडेट रिकार्ड व डेली डायरी भी बनायेंगे। बीडीओ इन रिकार्ड के रखरखाव के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। शासन से नामित अधिकारी भी समय-समय पर कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सभी विभागों के रिकार्ड भी अपडेट रखने होंगे।

यह है निरीक्षण कार्यक्रम

-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक साथ-साथ प्रतिमाह तीन गांवों का निरीक्षण करेंगे।

-अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गांवों में निरीक्षण करेंगे।

-मुख्य विकास अधिकारी प्रतिमाह चार कार्यालयों जो विकास भवन से दूर हों, निरीक्षण करेंगे।

-उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र के चार गांवों का निरीक्षण करेंगे।

-पीडी डीआरडीए व डीडीओ दो ब्लाक व दो कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।

-ईओ नगरीय निकाय प्रतिमाह चार वार्डों का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करायेंगे।

-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी दो एएनएम सेंटर, दो वीएचएनडी, दो पीएचसी का निरीक्षण करेंगे।

-जिला पूर्ति अधिकारी प्रतिमाह दो राशन दुकानों को निरीक्षण करेंगे।

-अन्य मंडलीय अधिकारी प्रतिमाह दो जनपदों में निरीक्षण करेंगे।

नोडल अधिकारी व उनके दायित्व

1-परियोजना अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण-सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से सूचना एकत्रित करना, पत्राचार, समीक्षा व एकत्रित सूचना को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना।

2-जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी-सभी सूचनाओं को एकत्रित करना, उन्हें तय समय सीमा में शासन को उपलब्ध कराना, समीक्षा बैठक के लिए बुकलेट तैयार करना।

chat bot
आपका साथी