भाजपाइयों ने जाना घायलों का हाल

जागरण संवाददाता, हाथरस : शुक्रवार को भाजपाई लाला का नगला पहुंचे और घायल हुए तमाशबीन या फिर राहगीरों

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
भाजपाइयों ने जाना घायलों का हाल

जागरण संवाददाता, हाथरस : शुक्रवार को भाजपाई लाला का नगला पहुंचे और घायल हुए तमाशबीन या फिर राहगीरों के घर पहुंचकर जहां उनका हालचाल जाना, वहीं घायल संजीव को पांच हजार रुपये की सहायता प्रदान की। कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। कहा कि बस स्टैंड के सामने बिकने वाले मीट पर भी पाबंदी लगाई जाए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर ¨सह परमार की अगुवाई में भाजपाई लाला का नगला पहुंचे और घायल हुए वीरेन्द्र सिंह गोस्वामी, संजीव कुमार व भारती का हालचाल जाना। संजीव कुमार की माली हालत देखते हुए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव उपाध्याय एडवोकेट ने पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके बाद यह लोग कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर मनोज शर्मा से मुलाकात करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि चौकी पर ही यह लोग बैठते हैं और वहां अराजकता का माहौल पैदा करते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अशोक कुमार गुप्ता ने बस स्टैंड के इर्द-गिर्द बढ़ रही मीट की दुकानों पर रोक लगाने की मांग की। ताकि यहां पर भी अशांति का माहौल पैदा न हो सके। वहीं वासुदेव माहौर ने बताया कि मीट की दुकान का एक भी लाइसेंस नहीं है। इस मौके पर पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर, पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर सत्यपाल ¨सह, वासुदेव माहौर, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरुष, मदन फौजी, संजय सक्सेना, सुनीत आर्य, शिव शंकर गुलाठी, विवेक गुप्ता,अमित भौतिका, धीरज जैन समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी