प्रशासन ने इमरान को अनशन से उठाया

जागरण संवाददाता, हाथरस : नगर पालिका में अनशन पर बैठे इमरान को प्रशासन ने फिर उठा दिया है। हालांकि

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 12:24 AM (IST)
प्रशासन ने इमरान को अनशन से उठाया

जागरण संवाददाता, हाथरस : नगर पालिका में अनशन पर बैठे इमरान को प्रशासन ने फिर उठा दिया है। हालांकि अधिकारी अतिक्रमण हटाने भी गए लेकिन स्टे होने के कारण वहां से वापस लौट आए।

मोहल्ला सिकन्दर तकिया के शौचालय पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसकी शिकायत की गई लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा तो इसे लेकर इमरान कई बार अनशन पर बैठा। उसने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। उसे कोतवाली हाथरस गेट ने जेल तक भेजा। उसे न्याय नहीं मिला तो वह फिर से अनशन पर बैठ गया। उसकी जिद थी कि अतिक्रमण हटाया जाए और उसने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके अनुसार आरोपियों को बंदी बनाया जाए।

शनिवार को एसडीएम सदर केहरी ¨सह पालिका पहुंचे। यहां से वे ईओ बालकृष्ण कुम्हेरिया, जेई केके अग्रवाल व पालिका कर्मचारियों को लेकर सीधे मोहल्ला तकिया पहुंचे लेकिन वहां से अतिक्रमण नहीं हट सका, क्योंकि दूसरे पक्ष ने हाईकोर्ट का स्टे आर्डर दिखा दिया। वहां से टीम लौट आई। एसडीएम ने इमरान से वार्ता की और उसे बताया कि ये मामला हाईकोर्ट में है। प्रशासन अब इसमें अपना जवाब दाखिल करेगा। तब कहीं जाकर इमरान माना। फिलहाल उसे अनशन से उठा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी