दलित युवक पर हमले से तनाव

जागरण संवाददाता, हाथरस : शनिवार की सुबह बंबा में नहाने गए दलित युवक पर हमले से बखेड़ा खड़ा हो गया।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Jun 2015 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2015 01:02 AM (IST)
दलित युवक पर हमले से तनाव

जागरण संवाददाता, हाथरस : शनिवार की सुबह बंबा में नहाने गए दलित युवक पर हमले से बखेड़ा खड़ा हो गया। उसे उस्तरे से लहूलुहान कर दिया गया था। सूचना पाकर हिन्दूवादी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में भी पुलिस के न आने पर हंगामा हुआ। सूचना पर एसडीएम, सीओ व कोतवाली पुलिस दौड़ी और आरोपियों की तलाश की। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मोहल्ला नवीपुर का रहने वाला दलित सनी पुत्र छोटेलाल शनिवार की सुबह आठ बजे बंबा पर नहाने गया था। जहां उसे आरोपित लोगों ने पकड़कर उस्तरा से प्रहार कर घायल कर दिया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर भाग जाने में सफल हो गए। लहूलुहान सनी वहीं गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर लोग पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में पुलिस के न आने पर भी हंगामा हुआ।

इस बीच हिन्दूवादी नेता व बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, शिव शंकर गुलाठी, बबलू हंसमुख, रत्नेश चटर्जी आदि पहुंच गए। मामला दूसरे समाज से संबंधित था, जिसके कारण तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर एसडीएम सदर केहरी ¨सह, सीओ सिटी प्रीति ¨सह, इंस्पेक्टर एके ¨सह, कोतवाली हाथरस गेट एसओ महेश प्रसाद आदि पुलिस दल के साथ नाई नगला पहुंच गए और आरोपियों की तलाश में दबिश दी। घायल का उपचार भी कराया गया।

इधर सनी के भाई शैलेश की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर इस मामले की रिपोर्ट बिल्ला, अरमान, जगीरा एवं उसके भान्जे के खिलाफ दर्ज हो गई है। इंस्पेक्टर एके ¨सह की मानें तो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी