उन्नत खेती के लिए बांटी गई देसी बीज

संवाद सहयोगी, हाथरस : मई स्थित कैप्टन प्यारेलाल इंटर कॉलेज में आयोजित भारतीय किसान संघ के तीन दिवसीय

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 11:09 PM (IST)
उन्नत खेती के लिए  बांटी गई देसी बीज

संवाद सहयोगी, हाथरस : मई स्थित कैप्टन प्यारेलाल इंटर कॉलेज में आयोजित भारतीय किसान संघ के तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग के समापन में किसानों को गेहूं की उन्नत खेती के लिए देसी बीज बांटी गई।

संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें ¨हसक नहीं होना है। हमें परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करना है। अभ्यास वर्ग का मूल मकसद किसान भाइयों को प्रशिक्षित करना है, जो लोगों के बीच जाकर उनका मार्गदर्शन करते हैं। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व किसानों ने किसानों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बंटी चौधरी, रामकुमार जूरैल ने बताया कि देसी बीज से दोगुनी गेहूं का उत्पादन होता है। इस मौके पर केशव ¨सह चौहान, सोनपाल प्रांतीय संघठन मंत्री, धर्मेन्द्र कुमार संभाग संगठन मंत्री बरेली, रघुराज ¨सह प्रांतीय उपाध्यक्ष, मूलचन्द्र तोमर प्रांतीय उपाध्यक्ष, लाल मोहन शर्मा, अनिल गुप्ता,नरेश यादव, बनवारी ¨सह सिकरवार, अनिल चिरावली, वीरेंद्र तिवारी, महाराज ¨सह, मुरसान के चौ. सरजीत ¨सह, बृज मोहन कौशिक आदि मौजूद रहे। संचालन ऋषि जैसवाल ने किया।

chat bot
आपका साथी