सीबीएसई के रिजल्ट में सेंट फ्रांसिस अव्वल

संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड के बाद सोमवार को सीबीएसई के इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हो गए। इस बार

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:35 PM (IST)
सीबीएसई के रिजल्ट में सेंट फ्रांसिस अव्वल

संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड के बाद सोमवार को सीबीएसई के इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हो गए। इस बार 88.30 प्रतिशत रिजल्ट जिले का रहा। सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। जिले के तीनों टॉप स्थान पर इसी कालेज के छात्र-छात्राएं रहे।

बिखेरा जलवा :

पढ़ाई के मामले में सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज का अपना अलग स्थान है। शहर के प्रमुख लोगों के बच्चे इस कालेज में पढ़कर अपना भविष्य तय करते हैं। सोमवार को आये नतीजों ने एक बार पुन: विद्यालय को नम्बर वन की श्रेणी में खड़ा कर दिया। कालेज के मयंक यादव ने 96.2 प्रतिशत के संग 481 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया। दूसरे व तीसरे स्थान पर भी इसी कालेज के अनुराग वर्मा व आंशी ¨सघल ने संयुक्त रूप से 95.4 प्रतिशत संग 477 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हिमांशी अग्रवाल ने 95.2 प्रतिशत के संग 476 अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज में 128 बच्चों ने परीक्षा दी। इस कालेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

एसएसडी पब्लिक स्कूल

सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में कुल 34 ने परीक्षा दी, जिसमें से छह फेल हो गए। विज्ञान वर्ग में देवेश कुमार मदनावत ने 86 प्रतिशत के संग 430 अंक पाकर कालेज में प्रथम स्थान पाया। वहीं कामर्स वर्ग में काजल आंधीवाल ने 89 प्रतिशत के संग 445 अंक प्राप्त किए। प्रबंधक दिनेश सेकसरिया, प्रधानाचार्य केएन शर्मा, उप प्रधानाचार्य एसएम उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त की।

राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर

इस इंटर कालेज के 156 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 96 पास हो गए। 38 फेल हुए हैं। 21 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। विज्ञान वर्ग में अमन सोनी ने 95 प्रतिशत के संग 475 अंक प्राप्त किए। कामर्स वर्ग में येशू अग्रवाल ने 94 प्रतिशत संग 470 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक विक्रम लोहिया एवं कोषाध्यक्ष मधु लोहिया ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आरपीएम पब्लिक स्कूल

कालेज के 178 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 153 पास हुए, 17 फेल हो गए। 8 बच्चों की कंपार्टमेंट आई। कालेज की छात्रा दुर्गेश कुमारी ने 92 प्रतिशत संग 460 अंक प्राप्त किए। वहीं विज्ञान वर्ग के प्रियांक वशिष्ठ ने 91.8 प्रतिशत संग 459 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक अविन शर्मा और प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने छात्रों को बधाई दी।

बलवंत ¨सह पब्लिक स्कूल

कालेज में 22 बच्चों ने परीक्षा दी। शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। ग्रामीण क्षेत्र का यह सबसे अच्छा विद्यालय है। कालेज की छात्रा दीक्षा ने 94 प्रतिशत के संग 470 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य भारतेन्दु ¨सह ने बच्चों को बधाई दी।

यूनियन पब्लिक स्कूल

इस इंटर कालेज के 33 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें चौबीस छात्र पास हुए। वही नौ छात्र फेल हो गए। कालेज के छात्र अमित उपाध्याय ने 85 प्रतिशत के संग 425 अंक प्राप्त कर कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ¨सह व प्रबंधक ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सेंटल पब्लिक स्कूल

विज्ञान वर्ग में 50 छात्र-छात्राएं थे,शत प्रतिशत रिजल्ट कालेज का रहा। वहीं कामर्स वर्ग में 35 में से दो की कंपाटमेंट आई है। इस कालेज के भरत ¨सह ने 91 प्रतिशत के संग 455 अंक हासिल किए।

विवेकानंद पब्लिक स्कूल

विज्ञान वर्ग में 23 व कामर्स वर्ग 16 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। विज्ञान वर्ग में सुमन चौधरी ने 88.4 प्रतिशत संग 442 अंक प्राप्त किए। कामर्स वर्ग में सुषमा चौधरी ने 81.4 प्रतिशत संग 407 अंक प्राप्त किए।

जवाहर नवोदय

इस कालेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 39 बच्चों ने परीक्षा दी थी, सभी पास हो गए। कामर्स वर्ग में 37 में से 35 पास हुये। विज्ञान वर्ग की पूजा फौजदार ने 91 प्रतिशत के संग 455 अंक प्राप्त कर कालेज टाप किया।

अमोलचंद पब्लिक स्कूल

कालेज के 32 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 24 ने परीक्षा पास की। आठ छात्र फेल हो गए। कालेज के छात्र त्रिवेन्द्र कुमार ने 72.6 प्रतिशत संग 363 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।

बीएस पब्लिक स्कूल

सादाबाद के इस कालेज में इतने 41 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 31 पास हो गए। कालेज के दीपक ¨सह ने 90.2 प्रतिशत के संग 451 अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया। प्रबंधक सीएम राना ने पास हुए बच्चों को बंधाई दी।

-----------------

chat bot
आपका साथी