जिले में लक्ष्य से दूर गेहूं की खरीद

संवाद सहयोगी, हाथरस : भले ही जिले में गेहूं खरीद लक्ष्य पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है, लेक

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:02 AM (IST)
जिले में लक्ष्य से दूर गेहूं की खरीद

संवाद सहयोगी, हाथरस : भले ही जिले में गेहूं खरीद लक्ष्य पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मंडी समिति में मार्के¨टग के खरीद केंद्र का लक्ष्य काफी पीछे चल रहा है। यहां पर लक्ष्य के सापेक्ष महज 33 फीसद खरीद हो पाई है। खरीद प्रभारी ने निर्धारित समय में लक्ष्य को पूरा कर लिए जाने का दावा किया है। इधर खरीद केंद्रों द्वारा गेहूं को भंडारित कराने में भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। ट्रक वेयर हाउस पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भंडारण न होने से किसानों को भुगतान में भी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

जनपद में गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक एकाएक कम हो गई है। इसका कारण गेहूं के रेट में आने वाले समय में बढ़ोत्तरी माना जा रहा है। वैसे भी मंडी में पुराने गेहूं के भाव एकाएक बढ़ गए हैं। यह रेट सरकार द्वारा तय किए गए 1450 रुपये कुंतल से अधिक हो गए हैं। पुराना गेहूं मंडी में 1600 रुपये कुंतल तक पहुंच गया है। इससे खरीद केंद्रों पर सन्नाटा छाने लगा है। गुरुवार को जब दैनिक जागरण टीम ने मंडी समिति स्थित खरीद केंद्रों का जायजा लिया तो यहां पर यूपी एग्रो केंद्र पर गेहूं तो आया, लेकिन किसानों को उसका भुगतान नहीं हुआ। उन्हें आठ दिन में उनके खाते में भुगतान कर दिए जाने की जानकारी दी गई। इधर खरीद केंद्रों द्वारा भंडारण को भेजे जाने वाले गेहूं को वेयर हाउस पर लटकाया जा रहा है। कई-कई दिन तक ट्रक लाइन में खड़े रहते हैं, जिसका डैमेज भी झेलना पड़ रहा है।

किसानों के बोल

गेहूं बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, लेकिन भुगतान नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल हमें रुपयों की सख्त जरूरत है।

-नागेंद्र, जलालपुर।

यूपी एग्रो पर गेहूं बेचा है, लेकिन भुगतान नहीं हुआ है। भारतीय खाद्य निगम से धन न मिलने की बात कही जा रही है। भुगतान बैंक खाते में भेजने की बात कह रहे हैं।

-लक्ष्मी नारायण, जलालपुर।

सिस्टम की सुनो

यूपी एग्रो हाथरस में 986 कुंतल की खरीद कर चुका है। अब एफसीआइ ने भंडारण न हो पाने पर भुगतान रोक दिया है। जल्द ही भुगतान मिल जाएगा, जिसे किसानों के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

-आनंद कुमार, केंद्र प्रभारी यूपी एग्रो हाथरस।

केंद्र को नौ हजार कुंतल का लक्ष्य दिया गया था। अब तक 2570 कुंतल की खरीद हो चुकी है। 15 जून तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

-राजीव ¨सह, केंद्र प्रभारी विपणन विभाग।

जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 24 हजार एमटी रखा गया है। अब तक 19,520 एमटी की खरीद हो चुकी है। समय से लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। विपणन के क्रय केंद्रों ने 104 फीसद लक्ष्य पा लिया है। अब भाव चढ़ने से कुछ आवक कम हुई है। किसानों ने खराब गेहूं बेच दिया है, जबकि तेजी के लिए अच्छा गेहूं किसान घरों पर ही भंडारित कर रहे हैं।

-एसएमएच जाफरी, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी