वित्तविहीन शिक्षक करेंगे मूल्यांकन का बहिष्कार

संवाद सहयोगी, हाथरस : सरकार द्वारा वायदा न पूरा करने पर वित्तविहीन शिक्षकों में आक्रोश है। अब शिक्षक

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 12:19 AM (IST)
वित्तविहीन शिक्षक करेंगे मूल्यांकन का बहिष्कार

संवाद सहयोगी, हाथरस : सरकार द्वारा वायदा न पूरा करने पर वित्तविहीन शिक्षकों में आक्रोश है। अब शिक्षकों ने यूपी बोर्ड के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया हैं। तीस मार्च से दो मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं चैक होनी हैं।

उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक संघ तीस मार्च से रामबाग और सरस्वती इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। रामबाग में इंटर और सरस्वती ने हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका जांची जाएंगी। मानदेय सुनिश्चित न होने पर अब वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है। 22 जनवरी को मानदेय के भुगतान संबंध में जनशक्ति के निर्धारण के लिए अध्यापकों एवं संस्था प्रबंधकों से सूची जमा कराने के लिए निर्देश दिए गए। इसके बाद भी शिक्षकों के संग विश्वास घात किया गया। बजट में मानदेय का कोई प्रावधान नहीं रखा गया। शिक्षक संघ ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

----

chat bot
आपका साथी