डीएम के समक्ष उठी स्कूल भूमि की मांग

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुरानी कलक्ट्रेट में स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिका

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 12:46 AM (IST)
डीएम के समक्ष उठी  स्कूल भूमि की मांग

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुरानी कलक्ट्रेट में स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई मांग विद्यालय प्रशासन ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

पिछले कई साल से पुरानी कलक्ट्रेट में केंद्रीय विद्यालय चल रहा है, लेकिन अभी तक उसकी खुद की बि¨ल्डग नहीं बन पा रही। भूमि के लिए कई बार कोशिश की जा चुकी है लेकिन जमीन की तलाश अभी पूरी नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी शमीम अहमद खान की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय की भूमि, कक्षा दस के लिए विज्ञान व कम्प्यूटर प्रयोगशाला, इमारत के रखरखाव, फर्नीचर, पंखे, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, बजट फंड की व्यवस्था कराना, संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार, कक्षा एक से नौ तक प्रवेश की स्वीकृति आदि प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखे गए। जिलाधिकारी ने प्रस्तावों को अपनी स्वीकृति दी। वहीं विद्यालय की भूमि जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रधानाचार्य एपी मिश्रा को दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामवीर ¨सह, सुधीर, भावना, संतोष त्रिवेदी, पूनम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी