आपातकालीन सेवाओं पर 24 घंटे का पहरा

संवाद सहयोगी, हाथरस : होली को शांति पूर्वक ढंग से मनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शमीम अहमद खान ने समय

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 12:52 AM (IST)
आपातकालीन सेवाओं पर 24 घंटे का पहरा

संवाद सहयोगी, हाथरस : होली को शांति पूर्वक ढंग से मनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शमीम अहमद खान ने समय से सभी जरूरी बंदोबस्त किए जाने के लिए अधीनस्थ विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इन निर्देशों का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

अपर जिला मजिस्ट्रेट उदयीराम ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, जलकल विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी चार मार्च से आठ मार्च तक किसी भी दशा में अवकाश पर नहीं रहेगा। संबंधित विभागाध्यक्ष विशेष परिस्थिति में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश देने से पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि इनके अवकाश पर जाने से त्योहार पर शान्ति व्यवस्था से जुड़ा कोई व्यवधान नहीं होगा। इस दौरान चिह्नित विभागों में इस दौरान कन्ट्रोलरूम स्थापित किया जायेगा, जिसमें 24 घण्टे कर्मचारी तैनात रखे जाएंगे। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर का जनता में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सभी अधिकारी/कर्मचारी 24 घण्टे अपने विभागाध्यक्ष की लोकेशन में रहेंगे, जिन्हें किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां इस दौरान 24 घण्टे एंबुलेंस मय ड्राइवर व ईंधन के आकस्मिक सेवा हेतु तैयार रहे एवं ऑपरेशन रूम सुव्यवस्थित रहे। जीवन रक्षक दवाइयां प्रचुर मात्रा में उनके यहां पर्याप्त मात्रा में रहना अनिवार्य है।

अधीक्षण अभियंता से कहा है कि विद्युत इस दौरान शासन के शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक दशा में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के लिये उनके यहां तकनीकी स्टाफ मय गाड़ी 24 घण्टे चिन्हित स्थानों पर तैनात रहेंगे। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत इस दौरान प्रत्येक दशा में प्रतिदिन जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में 24 घण्टे कर्मचारियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

chat bot
आपका साथी