बाजारों में फिर से अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, हाथरस : एक दिनी अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई भी असर नहीं है। बाजारों में स्थिति जस क

By Edited By: Publish:Sat, 29 Nov 2014 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 29 Nov 2014 12:12 AM (IST)
बाजारों में फिर से अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, हाथरस : एक दिनी अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई भी असर नहीं है। बाजारों में स्थिति जस की तस हो गई है। दोपहर के समय तो पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। वाहनों के हार्न का शोर सभी को दिक्कत दे रहा है। इस ओर कड़ाई से कार्रवाई की जरूरत है।

बाजारों में अतिक्रमण है। फुटपाथों पर जहां दुकानदारों ने सामान लगा लिए हैं, वहीं बाहर बेंच फिर उसके बाद वाहन खड़े हो जाने से रास्ते तंग हो रहे हैं। कई बार अधिकारियों को लिखा गया। रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, बेनीगंज, कमला बाजार, बागला मार्ग, नजिहाई बाजार का बुरा हाल है। फुटपाथ पहले से ही घिरे हैं, वहीं हाथ ठेला वालों ने रास्ते भी अवरुद्ध कर दिए हैं। इसे लेकर दो दिन पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। इसे लेकर बाजारों में अफरा-तफरी मची रही।

कुछ घंटे तक तो इसका असर दिखाया दिया। इसके बाद फिर से यहां पर स्थित जस की तस हो गई है। बाजारों में आज भी निकलना दूभर हो रहा है। दोपहर बाद तो हार्न का शोर सिर दर्द बढ़ा रहा है। लोगों का मानना है कि शीघ्र ही इस समस्या का निदान कराया जाए। इसके लिए कड़ाई से कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दुकानदार अपनी आदतें सुधार कर सकें। दरअसल दुकानदार आदतन जो सामान फुटपाथ पर रख देते हैं, उसे वे दुकान के अंदर रखें तो फुटपाथ साफ रहेंगे। जाम से भी काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी