पांच साल में शुरू हो पाई पेयजल परियोजना

संवाद सहयोगी, हाथरस : मीतई तथा उसके मजरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई एकल गांव

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:02 AM (IST)
पांच साल में शुरू हो पाई पेयजल परियोजना

संवाद सहयोगी, हाथरस : मीतई तथा उसके मजरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई एकल गांव पेयजल परियोजना वर्ष 2009 में शुरू हुई थी, लेकिन तब से आज तक किसी एक्सईएन के रुचि न लेने से यह लटकी हुई थी। अब यह योजना शुरू हो गई है। प्रमुख सचिव ने गुरुवार को इसका निरीक्षण किया तो पाइप लाइनों की हल्की लीकेज को छोड़कर पूरी योजना चालू हालात में मिली।

प्रमुख सचिव ने मीतई स्थित एकल ग्राम पेयजल योजना के तहत जलनिगम की ओर से 39 लाख रुपये की लागत से तैयार ओवर हेड टैंक, 30 लाख रुपये की लागत से तैयार दो नलकूप तथा 1.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिविल वर्क कार्य का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अभियन्ता जल निगम राकेश कुमार ने बताया कि ओवर हेड टैंक से चार गाव, मीतई, नगला भुस, पापरी तथा पट्टी सामन्त में 14 किमी पाइपलाइन बिछा दी गयी है, जिनका टेस्टिंग का कार्य चल रहा है, जो एक माह में पूर्ण हो जायेगा। प्रमुख सचिव ने पम्प हाउस के भवन तथा फर्श की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार से मरम्मत कराने के निर्देश दिये। पांच वर्ष में परियोजना शुरू होने पर नाराजगी जताने पर एक्सईएन ने बताया कि रोड कटिंग की परमीशन तथा पूर्व अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने से परियोजना लटकी हुई थी। इसका रखरखाव जल निगम करेगा। इसके लिए लोगों से संयोजन शुल्क 1030 रुपये तथा मासिक जलकर 30 रुपये लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी